HIGHLIGHTS
- Honor X50 GT 4 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा।
- Honor X50 GT डिवाइस में कर्व OLED स्क्रीन और 1.5k रिजॉल्यूशन मिलेगा।
- Honor X50 GT मोबाइल 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
हॉनर ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X50 GT की लॉन्च डेट घोषित करते हुए बताया है कि यह फोन चीन में 4 जनवरी 2024 को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने दो टीजर पोस्टरों के माध्यम से इस मॉडल के डिजाइन और कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। इस से पहले GT सीरीज के अन्य मॉडल्स भी अपनी अच्छी क्वालिटी वाले डिवाइसेस के लिए जानी जा रही थीं।
Honor X50 GT लॉन्च डेट और डिजाइन
- हॉनर ने घोषणा की है कि उनका नया स्मार्टफोन Honor X50 GT चीन के समय के अनुसार 4 जनवरी को शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
- हॉनर X50 GT मॉडल के लिए ब्रांड ने दो विभिन्न कलर ऑप्शन्स दिखाए हैं। इसमें ब्लैक और व्हाइट रंग्स शामिल हैं, जहां ब्लैक मॉडल में पूरा बैक पैनल एक कलर से भरा हुआ है। वहीं, व्हाइट कलर मॉडल में येलो स्ट्रिप डिजाइन से सजा हुआ है।
- Honor X50 GT डिवाइस के पीछे एक बड़े सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें एक 108 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
- Honor X50 GT में एक शानदार कर्व OLED डिस्प्ले दिया जायेगा।
- Honor X50 GT फोन के पीछे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग दी गई हैं।
Honor X50 GT के स्पेसिफिकेशंस ( संभावित )
DISPLAY ( डिस्प्ले ) :- Honor X50 GT की डिस्प्ले में OLED पैनल और 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन होने की संभावना है, लेकिन इसके स्क्रीन साइज के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
PROCESSOR ( प्रोसेसर ) :- Honor X50 GT में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट हो सकता है, जो एक दमदार परफॉरमेंस युजर्स को प्रदान करेगा।
MEMORY ( मेमोरी ) :- Honor X50 GT में 16GB तक RAM और 1TB तक internal storage का हो सकता है, और शायद कंपनी एक 24GB RAM वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।
CAMERA ( कैमरा ) :- Honor X50 GT में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस हो सकता है।
BATTERY ( बैटरी ) :- Honor X50 GT में पॉवर बैकअप के लिए 5800mAh की बैटरी हो सकती है, जिसे 35W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है।
OS ( ओएस ) :- Honor X50 GT में Android 14 आधारित MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है।
Read more :-
Honor X50 Pro 5G टीजर में खुलासा, जानें इसके खास स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन