OnePlus Nord 3 5G अब 4,000 रुपये सस्ता, अब Amazon और Flipkart पर हो रही है सेल

OnePlus Nord 3 5G को खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। यह फोन लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये कम कीमत पर ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर सेल किया जा रहा है। इस फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इस 5G फोन के साथ कई बैंक ऑफर्स व EMI ऑफर भी दिए जा रहे है। प्राइस कटौती स्थाई है या अस्थाई यह अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन, हम आपको यही सलाह देंगे कि आप यह फोन कम प्राइस में जल्द से जल्द खरीद लें।

OnePlus Nord 3 5G की कीमत में 4,000 रुपये की गिरावट

OnePlus Nord 3 5G का बेस वेरिएंट वर्तमान में Amazon और Flipkart पर 29,999 रुपये कीमत के साथ उपलब्ध है। इस फोन की लॉन्च कीमत 33,999 रुपये थी, और अब इन दोनों वेबसाइटें पर OnePlus Nord 3 4,000 रुपये की छूट दे रही हैं। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है।

इस बात पर आपको ध्यान देना चाहिए कि यह डील सीमित समय के लिए हो सकती है। OnePlus Nord 3 5G जो अब 4,000 रुपये सस्ता हो गया है, आप ये चेक करें की Amazon और Flipkart पर ही सेल मिल रही है। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह ऑफर कब रहेगा, आप इसलिए जल्दी करें इस फोन को खरीदने मैं। और आगे आप इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हैं।

OnePlus Nord 3 5G डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स

DISPLAY ( डिस्प्ले ) :- OnePlus Nord 3 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, और HDR 10+ सपोर्ट के साथ 6.74-इंच सुपर फ्लूड ऐमोलेड पैनल दिखने को मिलता है।

RAIM AUR STORAGE ( रैम और स्टोरेज ) :- इस डिवाइस में 16GB की LPDDR5X रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है, जिसके साथ वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन भी दिया गया है।

PROCESSOR ( प्रोसेसर ) :- OnePlus Nord 3 5G में MediaTek Dimensity 9000 SoC दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यह 6GHz 5G नेटवर्क पर 7Gbps की डाउनलोड स्पीड और ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है।

OS ( ओएस ) :- OnePlus Nord 3 5G ने Oxygen OS 13.1 पर आधारित होकर Android 13 को स्पोर्ट करता है।

CAMERA ( कैमरा ) :- OnePlus Nord 3 5G फोन में रियर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर, 112-डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू ( FoV ) अल्ट्रावाइड 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Battery ( बैटरी ) :- OnePlus Nord 3 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Read More :-

Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमतें भारत में क्या हो सकती है, जानें यहां

Leave a Comment