Samsung Galaxy A14 5G में 2000 रुपये कीमत कम हो गई, नई कीमत और ऑफर्स जानें

HIGHLIGHTS

  • – Samsung Galaxy A14 5G में 8GB तक की रैम दी गई है।
  • – Samsung Galaxy A14 5G में 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • – Samsung Galaxy A14 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर भी दी गई है।

Samsung के बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। इस  फोन को लॉन्च करते हुए कंपनी ने नए साल की शुरुआत में ही इस फोन का प्राइज 2000 रुपये घटाते हुए इस डिवाइस पर कैशबैक का ऑफर भी जारी किया है। यह स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हुआ था और अब इस नए प्राइस में लॉन्च होने से यूजर्स को बहुत ही ज्यादा खुशी मिलेंगी। और इस फोन में 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, और Exynos 1330 प्रोसेसर जैसी शानदार स्पेसिफिकेशंस दी गई हैं, जो इसे एक अच्छा विकल्प बना देती हैं।

Samsung Galaxy A14 5G की कीमत डिटेल्स

Samsung Galaxy A14 5G फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया था और अब इस में से सभी मॉडलों की कीमतें 2,000 रुपये घटाई गई हैं।

  • 4GB + 64GB पहले 16,499 रुपये में बिक हो रहा था, और अब इसकी कीमत घट कर 14,499 रुपये हो गई है।
  • 6GB + 128GB पहले 18,999 रुपये में सेल हो रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत 16,999 रुपये हो गई है।
  • 8GB  + 128GB पहले 22,999 रुपये में सेल हो रहा था,  और अब इसकी कीमत 18,999 रुपये कर दी गई है।
  • इसके साथ ही इस फोन की कीमत कम के साथ-साथ यूजर्स को एक्सिस बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

कॅश बैक ऑफर के बाद कीमत

  • 4GB रैम + 64GB स्टोरेज– 13,499 रुपये
  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 15,999 रुपये
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज– 17,999 रुपये

Samsung Galaxy A14 5G की फुल स्पेसिफिकेशंस

DISPLAY ( डिस्प्ले ) :- Samsung Galaxy A14 5G में 6.6 इंच का बड़ा एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 2408 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

PROCESSOR ( प्रोसेसर ) :- Samsung Galaxy A14 5G फोन में Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है जो युजर्स को स्मूथ एक्सपीरियंस देता है।

STORAGE ( स्टोरेज ) :- Samsung Galaxy A14 5G मोबाइल में 8GB तक रैम + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो डाटा स्टोर करने के लिए बहुत अच्छा है।

CAMERA ( कैमरा ) :- Samsung Galaxy A14 5G  फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दीया गया है। साथ ही इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

BATTERY ( बैटरी ) :- Samsung Galaxy A14 5G फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W का चार्जर दीया गया है।

CONNECTIVITY ( कनेक्टिविटी ) :- Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5MM हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी दिया गए हैं।

OTHER ( अन्य ) :- Samsung Galaxy A14 5G फोन में सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दीया गया है और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Read More :-

Samsung Galaxy A55 गीकबेंच पर उपलब्ध प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट, डिटेल्स जानें

Leave a Comment