Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन सीरीज का ग्लोबल लॉन्च डेट घोषित हो गया है, यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और भारत में यह फोन जनवरी 2024 में लॉन्च होगा।
Vivo X100 सीरीज ग्लोबल लॉन्च
Vivo X100 सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च 3 जनवरी 2024 को होगा, जिसका महत्वपूर्ण घटना मलेशिया में आयोजित किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro को चीन के बाहर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहुंचाएगा। और मलेशिया के इवेंट के बाद कुछ दिनों के भीतर Vivo X100 और Vivo X100 Pro को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशन्स
- 6.68 इंच का 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले
- MediaTek DImensity 9300 चिपसेट
- 50MP+50MP+64MP रियर कैमरा ( बेस मॉडल )
- 50MP+50MP+50MP रियर कैमरा ( प्रो मॉडल )
- 120W का चार्जर और 5,000mAh बैटरी ( बेस मॉडल )
- 100W+50W के चार्जर और 5,400mAh बैटरी ( प्रो मॉडल )
SCREEN ( स्क्रीन ) :- Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच की 1.5k डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। इन दोनो फोन्स की स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है, जो 120 रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है। और इन दोनों ही डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो इनकी सुरक्षा को और भी बेहतर बनाता है।
PROCESSING ( प्रोसेसिंग ) :- Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों स्मार्टफोन में ही 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9300 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया हैं। और ग्राफिक्स के लिए इन दोनों ही डिवाइस में इम्मोर्टलिस-जी720 जीपीयू दिखने को मिलता है।
CAMERA ( कैमरा ) :- Vivo X100 में 50MP Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x तक डिजिटल जूम वाला 64MP टेलीफोटो मैक्रो लेंस दिया गया है। और Vivo X100 Pro में 50MP 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x डिजिटल जूम मैक्रो मोड वाला 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा सेटअप दिया गया है।
FRONT CAMERA ( फ्रंट कैमरा ) :- Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोंस दोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो यूजर्स को उच्च-क्वालिटी में सेल्फी और विडियो कॉल एक्सपीरियंस देता है।
BATTERY ( बैटरी ) :- Vivo X100 डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W चार्जिंग के साथ आती है, जबकि Vivo X100 Pro मॉडल में 5,400 mAh की बैटरी दी गई है जो 100W चार्जिंग के साथ आती है और इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिखने को मिलता है।
Read More :-
Honor 90 GT चीन में लॉन्च 24GB रैम, 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी, जानें प्राइस