Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमतें भारत में क्या हो सकती है, जानें यहां

HIGHLIGHTS

  • Vivo X100 और Vivo X100 Pro भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होंगे।
  • Vivo X100 और Vivo X100 Pro इन दोनों में 16GB रैम + 512GB स्टोरेज हो सकती है।
  • इस फोन की इड़िया MOP यानी मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस लीक हो गई है।

Vivo ने 15 दिसंबर को चीन में Vivo X100 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro मोबाइल्स शामिल हैं। और इन दोनों डिवाइस को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की MOP, यानी मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस, हाल ही में लीक हो गई है। हम आप को इस पोस्ट में इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की प्राइस रेंज के बारे में जानकारी देंगे।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro की भारत कीमत

  • भारत में Vivo X100 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, और Vivo X100 Pro को केवल एक स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता हैं।
  • Vivo X100 फोन का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल का 63,999 रुपये और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल का 69,999 रुपये में लॉन्च हो सकते है।
  • Vivo X100 Pro डिवाइस 16GB रैम + 512GB स्टोरेज में 89,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
  • ध्यान दें कि यह लीक प्राइस मोबाइल की एमओपी है और एमआरपी, यानी मैक्सिमम रिटेल प्राइस, थोड़ी काम या ज्यादा भी हो सकती है।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro की स्पेसिफिकेशंस

DISPLAY ( डिस्प्ले ) :- Vivo X100 और Vivo X100 Pro डिवाइस में 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट दिखने को मिलता है।

PROCESSOR ( प्रोसेसर ) :- इन दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट पर आधारित 4 नैनो मीटर प्रक्रिया दिया गया है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए इम्मोर्टलिस-G720 जीपीयू दिया गया है।

STORAGE( स्टोरेज ) :- डाटा स्टोर करने के लिए इस फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।

Vivo X100 कैमरा :- Vivo X100 फोन में OIS और LED फ्लैश के साथ का 50MP का Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 64MP का OIS, 100x तक डिजिटल जूम वाला टेलीफोटो मैक्रो लेंस दिया गया है।

Vivo X100 Pro कैमरा :- Vivo X100 Pro डिवाइस में OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, और 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। और इसमें एक समर्पित V3 इमेजिंग चिप भी लगाया गया है, जो OIS के साथ 100x तक डिजिटल जूम और मैक्रो मोड को स्पोर्ट करता है।

FRONT CAMERA ( फ्रंट कैमरा ) :- Vivo X100 और X100 Pro में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिखने को मिलेगा। 

BATTERY ( बैटरी ) :- Vivo X100 डिवाइस में 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है, और Vivo X100 Pro फोन में 100W के फास्ट चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी दिखने को मिलती है और साथ ही इस डिवाइस में 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दिखने को मिलती है।

OTHERS ( अन्य ) :- Vivo X100 और Vivo X100 Pro इन दोनों ही डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग और हाई-फाई ऑडियो तकनीक जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिखने को मिलेंगे।

Read More :-

Samsung Galaxy A55 गीकबेंच पर उपलब्ध प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट, डिटेल्स जानें

Leave a Comment